Home स्वास्थ्य बिहार के औरंगाबाद जिला के सदर अस्पताल में है स्ट्रेचर के है...

बिहार के औरंगाबाद जिला के सदर अस्पताल में है स्ट्रेचर के है आभाव मरीज को खुद टांग कर ला रहे है परिजन |

73
0

बिहार के औरंगाबाद जिला के सदर अस्पताल में है स्ट्रेचर के है आभाव मरीज को खुद टांग कर ला रहे है परिजन | औरगाबाद सदर अस्पताल का हाल बेहाल है बुधवार अपराहन इलाईज के लिए आई एक युवती emerjency वार्ड जाने से पहले ही बेहोश होकर कर गिर गयी ऐसे इस्तिथि में उसे वहा से के जाने के लिए स्ट्रेचर कि जरुरत थी लेकिन उस मरीज को स्ट्रेचर उपलब्ध नही कराया गया और स्ट्रेचर नही मिलने से उसके परिजन खुद टांग कर ले जाने लगे परन्तु परिजन कुछ ही दुरी ले जा सके और अंत में दूसरी युवती ने उसे गोद में उठाया और उसे डॉक्टर तक पहुचाई  उप्क्त जानकारी मिली कि सदर अस्पताल में केवल मात्र 4 स्ट्रेचर है जिसमे एक खराब है और तीन स्ट्रेचर पर मरीज पड़े हुए थे | ऐसे में स्ट्रेचर नही होने के कारन उस युवती को स्ट्रेचर उपलब्ध नही हो पाया और उसके परिजन उससे टांग कर ले जाने पर मजबूर हो गए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here