बिहार पटना: आज पटना जंक्शन पर एक भक्ति से मिला इनका नाम मोनू है ये अपना गुजारा बसर मुगफली बेच कर करते है । कहा जाता है की जज़्बा होना चाहिए किसी भी काम करने का ये अपाहिज हैं फिर भी इन्होंने स्टेशन पर और ट्रेनों में घूम घूम कर बादाम बेचा करते है। इनके तरह के लोग आज पटना के हनुमान मंदिर के पास बैठ कर भीख मांगते है लेकिन मोनू ने अपना मेहनत की कमाई से अपना भरण पोषण कर रहे है अपना पेट चला रहे है।इनको किसी से मांग कर खाना गवारा नहीं लगता है । ऐसे लोगो को दिल से सलाम है। इनके कारनामा से लोगो को ये भी मैसेज देना चाहता हूं कि कुछ लोग शरीर अच्छा होते हुए भी भीख मांगते है। मोनू ऐसे है जो भाग्य पर नही कर्म पर भरोसा करते है।