औरंगाबाद जिला के फेसर रोड उन्थू लाख के मोड़ के पास टेम्पू ड्राईवर ने टायर जला कर किया प्रदर्शन | टेम्पू ड्राईवर ने नये नियम के खिलाप किया प्रदर्शन टेम्पू ड्राईवर के कहना है कि जो न्या नियम मोदी जी लागू किये है कि अगर किसी टेम्पू या किसी भी गाड़ी वाला ड्राईवर चाहे ओ बस हो या ट्रक अगर किसी को धका मरता है, तो उस ड्राईवर को 10 साल का जेल और 10 लाख रुपये जुर्बाना भरना पड़ेगा | इसी न्या नियम को लेकर के सभी ड्राईवर ने धरना पर बैठे है इनका कहना है कि जब तक इस नियम को वापस नही ले लेते है तब तक हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे | इस धरना को लेकर के जनता को काफी दिक्कत हो रही आने जाने का साधन बंद है| वही आज छात्र / छात्रो का BA Part -1 का परीक्षा भी था जिसमे छात्रो ने औरंगाबाद से पैदल 10 किलो मीटर चल कर अपने घर तक पहुचे |