Home अर्थव्यवस्था औरंगाबाद जिला  शहर के फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले 15 लोगों को...

औरंगाबाद जिला  शहर के फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले 15 लोगों को अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ  बिग्रेड  ने  दि कंबल |

63
0

औरंगाबाद जिला  शहर के फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले 15 लोगों को अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ  बिग्रेड  ने  दि कंबल  औरंगाबाद में पिछले 20 दिनों से ठंड में फुटपाथ पर सोने वालों को कंबल देकर और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर जीवन बचाने का काम कर रही अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ  बिग्रेड के सदस्यों ने ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज शाहरुख खान के नेतृत्व में शुक्रवार की रात 15 लोगों को कंबल प्रदान कर ठंड से राहत पहुंचाई है ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष खान ने बताया कि कंबल बांटने का कार्यक्रम शनिवार की सुबह 1:00 बजे तक चला इसके लिए ब्रिगेड के सदस्यों ने शहर के धर्मशाला मोड सब्जी मंडी सदर अस्पताल रमेश चौक समनालय दानी  बीघा महाराणा प्रताप चौक महाराजगंज रोड एवं बायपास चौक का भ्रमण किया इस दौरान विभिन्न जगहों पर ठंड में सोए 15 लोगों को कमल देकर उन्हें रहा दी गई उन्होंने कहा कि गरीबों ने लोगों की मदद करना हर इंसान का फर्ज है इसलिए लोगों से अपील है कि आगे बढ़कर जरूरतमंदओ  की मदद करें इस दौरान जिला प्रशासन से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी रात्रि में निकलकर सड़क के किनारे सोने वालों की स्थिति देखें और उन्हें ठंड से बचाव की जगह उपलब्ध कराकर जीवन बचाने का काम करें श्रीखंड ने कहा कि भीषण  ठंड को देखते हुए कमल वितरण निरंतर जारी रहेगा उन्होंने सर्दी में टूटे गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाती है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here