Home VIRAL औरंगाबाद जिला के हरिहरगंज के तेंदुआ घाट के समीप अनियंत्रित हाइवा ने...

औरंगाबाद जिला के हरिहरगंज के तेंदुआ घाट के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार चार लोगो को रौंदा  एक की हुयी मौत तीन लोग घायल |

75
2

औरंगाबाद जिला के हरिहरगंज के तेंदुआ घाट के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार चार लोगो को रौंदा  एक हुयी मौत तीन लोग घायल | मंगलवार तेज़ रफ़्तार आ रही हाइवा के चपेट में आकर कर बाइक सवार लोग ने हाइवा से जाकर टकरा गए जिसपे चार लोग सवार थे एक कि  दर्दनाक मौत हो गयी और तीन लोग घायल है | मृतक कि पहचान  हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ टोले रामपुर गाव के निवासी सरयु राम के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश उर्फ़ छोटू कि रूप में कि गयी है इस घटना में उसी गाव के सत्येन्द्र राम के 18 वर्ष पुत्र सूरज कुमार , द्वारिका राम के 24 वर्षीय  पुत्र  धीरेन्द्र कुमार एवम नविन कुमार घायल हो गए | मिली जानकारी के अनुसार ये चारो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार करने कौआ खोह  गए थे बाजार से सब्जी कि खरीदारी कर चारो एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे बाइक सूरज चला रहा था जैसे ही ये लोग तेंदुआ गेट के पास पहुचे जैसी ही तेज़ रफ़्तार हाइवा के चपेट में आकर चारो गंभीर रूप से घायल हो गए | घायल देख वह के स्थानीय लोगो ने इनके घर सुचना देकर और इन्हें लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र हरिहर गंज में भर्ती  करवाया जहा से प्रकाश सूरज और धीरेन्द्र कि इस्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया इधर सदर अस्पताल में इलाईज के दौरान प्रकाश कि मौत हो गयी प्रकाश के परिजन शव को बिना पोस्तामतम करवाए घर ले के चले गए |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here