Home उत्तर प्रदेश श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोहश्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में...

श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोहश्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर छह बस्तियों के संयोजक नियुक्त कर सामग्री दी गई |

75
0

श्री राम मंदिर का चित्र घर घर में वितरित करने हेतु रांची के सांसद संजय सेठ कार्यक्रम में उपस्थित होकर वहा के पुरे शहर में वहा डोरंडा बाजार स्थित श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर छह बस्तियों के संयोजक नियुक्त कर सामग्री दी गई | कार्यक्रम के संयोजक रोहित शारदा, सुभाषित चटर्जी ने सभी बस्तियों के संयोजक बनाकर घर-घर सामाग्री वितरण करने एवं निकटतम मंदिर में 22 जनवरी को उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के लिए जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगरकरवाह दीपक पांडे , जयनारायण विजय,स्निग्ध रंजन ,सुनील विजय, रोहित ठाकुर, लखन विजय, धर्मराज जी, नम्रता सोनी,विनय ठाकुर, संजेश मोहन के विजय,सरदार अशोक सिंह, राकेश पाल ,शंभू गुप्ता, मुकेश गुप्ता , कमल किशोर झा ,संजय पोद्दार , पप्पू वर्मा ,जितेंद्र कुमार,रिंकू तमग,हरे कृष्णा पांडे,देवकांत कुमार, पीयूष विजय,कुंदन सिन्हा,अमित गुप्ता,रेखा पासवान,शोभा पांडे, स्वेता सिंह,रंथु उरांव संतोष सिन्हा ,रवि कुमार ,राहुल गोसाई ,अनिल प्रधान सहित अन्य लोग समलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here