Home विश्व भारत आ रहे इजरायली शिप पर ड्रोन हमला, हूती विद्रोहियों का हाथ होने...

भारत आ रहे इजरायली शिप पर ड्रोन हमला, हूती विद्रोहियों का हाथ होने की संभावना |

110
0

भारत आ रहे एक इजरायली जहाज पर शनिवार को हिंद महासागर में ड्रोन से हमला किया गया. ये जहाज कच्चा तेल लेकर भारत की ओर रवाना हुआ था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने जानकारी दी कि शनिवार को भारत के पश्चिमी तट पर इजराइल से जुड़े एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया. एंब्रे ने कहा कि इस जहाज पर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था और जहाज पर रासायनिक उत्पाद से भरे टैंकर रखे हुए थे. हमले के बाद टैंकर में आग लग गई. उसके बाद भारतीय नौसेना के विमान को मदद के लिए भेजा गया. हमले के बाद जहाज पर रखे टैंकर में आग लग गई. उसके बाद भारतीय तट रक्षक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान ने संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ संचार स्थापित कर लिया. इस तरह के हर घटना हर बार सुनने को को मिल जाता है | भारतीय तटरक्षक के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले के बाद जहाज ने अपनी स्वचालित पहचान प्रणाली को बंद कर दिया, जिसका उपयोग जहाज को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. जहाज की बिजली उत्पादन प्रणाली अब काम कर रही है और अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले इसकी जांच की जा रही हैI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here